किरदार: जो शब्दों से नहीं, कर्मों से बनता है।
~ आनंद किशोर मेहता
किसी इंसान के बारे में सबसे बड़ी पहचान उसका किरदार होता है — वो जो दिखावे से नहीं, बल्कि उसकी सोच, वफादारी, और आत्मसम्मान से गढ़ा जाता है।
किरदार को न तो किसी तराज़ू से तौला जा सकता है और न ही किसी पद, पैसे या प्रभाव से खरीदा जा सकता है। यह तो वर्षों के सच, संघर्ष और सेवा से आकार लेता है।
मैंने जीवन में हमेशा यह महसूस किया है कि जो साथ देता है, वह केवल समय काटने के लिए नहीं देता, बल्कि उस साथ को धर्म की तरह निभाता है। जब किसी के लिए खड़ा होता हूँ, तो अंत तक खड़ा रहता हूँ — चाहे परिस्थिति कैसी भी हो।
क्योंकि यह केवल भावनात्मक जुड़ाव नहीं, बल्कि मेरे किरदार की गवाही है।
आज जब समाज में गिरगिट जैसे रंग बदलने वाले चेहरे हर मोड़ पर मिलते हैं, तो मेरा मन और अधिक दृढ़ होता है कि मैं वैसा हरगिज न बनूँ। सच्चाई, निष्ठा और आत्मबल से भरा जीवन भले ही कठिन हो, लेकिन वह स्वाभिमान के साथ जिया गया जीवन होता है।
ग़द्दारी करना आसान हो सकता है, पर वफ़ा निभाना ही सच्ची बहादुरी है। और यही मेरा चुनाव रहा है — हर रिश्ते, हर ज़िम्मेदारी, हर संघर्ष में।
अगर कभी कोई चाहे, तो नाप सकता है मुझे —
लेकिन याद रहे, मैं शब्दों से नहीं, किरदार से पहचाना जाता हूँ।
© 2025 ~ आनंद किशोर मेहता. All Rights Reserved.
कविता: "किरदार मेरा"
~ आनंद किशोर मेहता
~ आनंद किशोर मेहता
अगर नाप सको, तो नाप लेना किरदार मेरा,
मैं सौदे नहीं करता, खुद्दारी है हथियार मेरा।
मैं सौदे नहीं करता, खुद्दारी है हथियार मेरा।
जो साथ निभाता हूँ, तो अंत तक निभाता हूँ,
बेमौसम छोड़ जाऊँ — ये फ़ितरत नहीं यार मेरा।
सच की राह पर चलना आसान तो नहीं होता,
पर झुकना नहीं सीखा — ये है ऐतबार मेरा।
पर झुकना नहीं सीखा — ये है ऐतबार मेरा।
मैंने रिश्तों को पूजा है, इक इबादत समझकर,
कभी धोखा नहीं दूँगा — यही इज़हार मेरा।
तूफ़ान भी आ जाएँ, तो सीना तान खड़ा रहूँ,
क्योंकि कमज़ोर नहीं, अडिग है विचार मेरा।
जो आज़माना चाहे, बेझिझक आज़मा ले मुझे,
हर कसौटी पे खरा उतरना है संस्कार मेरा।
मैं वो नाम नहीं जो भीड़ में खो जाए,
मैं वो आवाज़ हूँ, जो गूंजे — सत्कार मेरा।
© 2025 ~ आनंद किशोर मेहता. All Rights Reserved.
Comments
Post a Comment